मध्यप्रदेश में 1460 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 पार
भोपाल। मध्यप्रदेश में में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने में कमी आई है। सोमवार को प्रदेश में 1460 और भोपाल में 170 नए संक्रमित सामने आए। एक दिन पूर्व रविवार को भोपाल में 1720 संक्रमित बढ़े थे। इस तरह से अक्टूबर में लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।
खास बात यह है कि अब प्रदेश में संक्रमण दर में भी कमी आई है। यह घटकर 6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,37,098 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस घटकर 18,757 हो गए हैं।
इंदौर| शहर में सोमवार को कोरोना के 425 नए मरीज सामने आए, जबकि 5 की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 602 पर पहुंच गया। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 26807 हो गई। शहर में अब कुल 4598 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात यह है कि 21607 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जबलपुर में 141 और ग्वालियर में 72 पॉजिटिव
जिले में सोमवार को 141 मरीज मिले। 3 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव मरीज 1014 हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 10743 हो गई। रिकवरी रेट 89.0% है। अब तक 165 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, ग्वालियर में 72 नए संक्रमित मिले और चार लोगों की मौत हो गई।
प्रदेश में कोरोना कोरोना के नए केस
विदिशा 11, सीहोर 10, राजगढ़ 17, रायसेन 9, गुना 12, धार 27, झाबुआ 10, खंडवा 11, खरगोन 13, बड़वानी 6, बुरहानपुर 7, होशंगाबाद 33-1 मौत, बैतूल 23-1 मौत, हरदा 17, सागर 32, दमोह 29-1 मौत, नीमच 23-2 मौत, रतलामा 16-1 मौत, मंदसौर 10 संक्रमित नए मरीज मिले हैं।