BhopalMadhya Pradesh

व्यापम घोटाले के आरोपियों को मिली सज़ा

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को आठ दोषियों को सज़ा सुनाई है. मामले में सभी दोषियों को 7-7 साल की कैद हुई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

सीबीआई कोर्ट का यह फैसला 2012 में हुई मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में आया है. मंगलवार को आए फैसले में सीबीआई कोर्ट ने कविंद्र कमलेश, राजेश धाकड़, विशाल, ज्योतिष, नवीन समेत कुल आठ आरोपियों को दोषी माना है. इनमें तीन उम्मीदवार, तीन प्रश्न पत्र के सॉल्वर और दो बिचौलिए हैं. कोर्ट में चार बिचौलियों को पेश किया गया था. लेकिन कोर्ट ने दो बिचौलियों को बरी कर दिया

2013 में मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला उजागर हुआ था. पुलिस ने 2001 में हुई पीएमटी प्रवेश परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के सिलसिले में कुल 20 नकली अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. ये अभ्यर्थी असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने गए हुए थे. इस घोटाले में जगदीश सागर नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था, जो कि घोटाले को अंजाम देने वाले रैकेट का मुखिया था.