नहीं थम रहा जहरीली शराब का सिलसिला, 17 साल का युवक आया चपेट में
जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 साल के रवि की भी बीते राेज मौत हो गई. पिछले तीन दिन में जहरीली शराब से यह तीसरी मौत हुई है. रवि के साथ शराब पीने वाले देवा आदिवासी ने खुलासा किया है कि रवि के साथ मजदूरी करने के लिए मालनपुर गए थे. गेंहू काटने के बाद इन लोगों ने देशी कलारी से सात क्वार्टर खरीदे थे. यही शराब पीने के बाद रवि की हालत बिगड़ी थी. भिंड जिले की आबकारी टीम ने इस कलारी के शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
मूल रूप से पिछोर जिला शिवपुरी निवासी रवि पुत्र रहीस लक्ष्णगढ में मजदूरी करता है. रवि अन्य मजदूर देवा आदिवासी व शिवकुमार के साथ मालनपुर गेंहू काटने के लिए गया था. इन लोगों ने मजदूरी के बाद मालनपुर की देशी कलारी से सात क्वार्टर खरीदे. यह शराब पीने के बाद रवि की हालत बिगड़ी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीते राेज उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में देवा आदिवासी ने मालनपुर की कलारी से क्वार्टर खरीदने की पुष्टि की है. उसका कहना है कि उसने एक ही पैग लिया था. इसलिए उसकी जान बच गई. इसके अलावा ढाबे से भी शराब खरीदे जाने की जानकारी पुलिस के कानों तक पहुंची है. महाराजपुरा थाना पुलिस ने किशोर के शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है. पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. शराब खरीदने के अलग-अलग स्थान सामने आने से पुलिस की उलझन बढ़ गई है.