Corona VirusGwalior newsMadhya Pradesh

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये नहीं बनाये गये कंटेनमेंट जोन

ग्वालियर: कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अफसरों की लापरवाही भी इस बीमारी को बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री, संभागायुक्त और कलेक्टर के आदेश के बाद भी शहर में संक्रमितों के घर और आसपास कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जा रहे हैं. इस कारण संक्रमितों के खुले में घूमने और उनके यहां दूसरे लोगों के आने-जाने की शिकायतें बढ़ रही हैं.

ग्वालियर में शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 764 पर पहुंच गई, लेकिन कंटेनमेंट जोन एक भी नहीं बनाया गया. यही नहीं संक्रमितों की काॅन्टैक्ट हिस्ट्री, ट्रेवल हिस्ट्री व मॉनीटरिंग व्यवस्था में भी लापरवाही बरती जा रही है. नतीजा- संक्रमण की चेन टूटने की जगह लंबी होती जा रही है.
इंसीडेंट कमांडर सिर्फ चालान काटने में जुटे है.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कंटेनमेंट जोन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ संक्रमितों एवं संदिग्धों की मॉनीटरिंग के लिए जिले में इंसीडेंट कमांडेंट व्यवस्था लागू कर दी गई है. सभी को अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं संभालने व सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि लापरवाही बरती जा रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.