Madhya PradeshNews

दमोह में कांग्रेस की शानदार विजय, कमलनाथ बोले भाजपा की उल्टी गिनती शुरू

दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 17,063 वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि राहुल सिंह लोधी पहले कांग्रेस में ही थे और उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा से चुनाव लड़ा था.

दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए निर्धारित किए गए 26 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए. यहां दो महिलाओं समेत 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. बीजेपी की तरफ से राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस की तरफ से अजय टंडन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. दोपहर से ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी पर बढ़त शुरू हो गई थी. मतगणना के अन्तिम चक्र के परिणाम में अजय टंडन को 74641 वोट हासिल हुए. उनके प्रतिद्विंदी भाजपा के राहुल सिंह लोधी को इस उपचुनाव में कुल 57578 ही वोट हासिल हो सके हैं. मतगणना पूर्ण होने के बाद अजय टंडन को 17063 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया. कांग्रेस दमोह उपचुनाव में मिली जीत को लेकर एक बार फिर गदगद दिखाई दे रही है.

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू – कमलनाथ

दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की जीत पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे सच की जीत बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जीत आखिर सच की ही हुई. दमोह उपचुनाव के परिणाम से प्रदेश से भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है. भाजपा की “जनता से पहले चुनाव को प्राथमिकता” की नीति व सोच को जनता ने इस परिणाम से कड़ा सबक सिखा दिया है.

कमलनाथ ने अगले ट्वीट में लिखा- दमोह की जनता ने आज देश भर में संदेश दे दिया है कि वो किस रास्ते पर चलना चाहती है, उसने बता दिया कि वो सच्चाई के साथ है. भारत की जोडऩे वाली संस्कृति के साथ है. भाजपा सरकार के पिछले एक वर्ष के नाकारापन , कुशासन की सजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है, इस परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है.