BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

कांग्रेस प्रदेशभर में निकालेगी “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” यात्रा, प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप…

भोपाल : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने घोषणा की है कि वो सालभर “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” के विचार को घर घर ले जाएगी और प्रदेशभर में यात्राएं करेगी। इसके तहत पार्टी गाँव-गाँव मोहल्ले-मोहल्ले तक जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही पूरे साल का कार्यक्रम जारी करेगी। वहीं, आज ही उनकी कार के एक्सीडेंट को लेकर उन्होंने किसी भी तरह की षड्यंत्र की बात से इनकार किया और कहा कि ट्रक ड्राइवर नशे में था और मामले की पुलिस रिपोर्ट कर दी गई है। इस मामले में किसी को भी चोट नहीं आई है।

आज भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और लूट एक दूसरे का पर्याय बन गए हैं। वहीं, उन्होंने ये भी कहा की सौरभ शर्मा की जान को खतरा है और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम करने की मांग की। पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और वो स्वयं स्थिति का जायजा लेने वहां जाएंगे।

कांग्रेस चलाएगी “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान

जीतू पटवारी ने कहा कि आज महात्मा गांधी का स्मरण दिवस है। महात्मा गांधी की विचारधारा प्राचीन भारत की विचारधारा है और कांग्रेस पूरे साल “जय बापू, जय भीम, जय संविधान के विचार को घर घर तक लेकर जाएगी। इसके लिए कांग्रेस नेता सालभर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में यात्राएं करेंगे।

जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एमपी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर गूगल पर सबसे भ्रष्ट प्रदेश सर्च किया जाए तो मध्यप्रदेश का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने कहा कि अगर एमपी के सिर्फ 10 विभागों की जांच हो जाए पिछले पांच साल में दो सरकारों का 2 लाख करोड़ का गबन सामने आ जाएगा। मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का दीमक लग चुका है। पूरा सिस्टम करप्शन की भेंट चढ़ गया है।’ उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से कहा कि अगर कोई भी किसी सरकारी विभाग से बिना पैसे दिए काम करवाकर ला दें तो मैं उनका नागरिक अभिनंदन करूंगा। इसी के साथ उन्होंने बार बार हो रहे तबादलों पर भी सवाल उठाया।

सौरभ शर्मा की सुरक्षा की मांग 

जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां उन्हें चालीस दिन तक ढूंढ नहीं पाई और उन्होंने खुद सरेंडर किया। अब वो अपनी जान को खतरा बता रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं ये बात पहले ही कह चुका हूं और दुबारा कह रहा हूं कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा है और उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की जाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम इस मामले में इंसाफ चाहते हैं और इसे लेकर अदालत तक जाएंगे।

ओबीसी आरक्षण के लिए कमलनाथ को धन्यवाद दिया

जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण पर दिए फैसले को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि मैं कमलनाथ जी का साधुवाद करता हूँ कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए जनहित में OBC को 27% आरक्षण देने का ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने कहा “माननीय न्यायालय ने भी इस निर्णय की पुष्टि की है। भाजपा इस निर्णय को बाधित करने के लिए निरंतर प्रयास करती रही है, क्योंकि उन्हें OBC वर्ग के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वो अब प्रदेश सरकार से तुरंत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि मोहन सरकार हमारी भी सरकार है..हमारे मुख्यमंत्री भी मोहन यादव ही हैं। हम चाहते हैं कि वो ईमानदार और उन्नतिशील प्रदेश बनाएं, हम उनकी सहयोग करना चाहते हैं। हमें विपक्ष की भूमिका मिली है और हम इसे बिना किसी दुर्भावना के ईमानदारी के साथ निभाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेशवासियों के किए अपने वादे पूरे करे, इसके लिए हम आंदोलन करते रहेंगे।