दमोह के पिछड़ेपन को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट को कांग्रेस बनाएगी मुद्दा
दमोह विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान तैयार हो चूका है. दोनों प्रमुख पार्टियां पूरी कोशिश में लगी ही हुई हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी नीति आयोग की रिपोर्ट को चुनावी मुद्दा बनाएगी.”
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी सरकार में भी नीति आयोग की रिपोर्ट में दमोह जिले को पिछड़ा बताया गया है. दमोह जिले का विकास ही कांग्रेस पार्टी चुनाव में मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस दमोह की जनता को बताएगी कि लंबे समय तक वित्त मंत्री के कब्जे वाली सीट कैसे पिछड़े जिलों में शामिल हो गई?
वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने कांग्रेस के इस प्लान पर पलटवार किया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा है कि शिवराज सरकार में बीते 1 साल में दमोह के विकास को लेकर कई बड़े फैसले हुए हैं. दमोह मेडिकल कॉलेज मंजूर किया गया है. साथ ही कॉलेज के लिए सरकार ने बजट में राशि का प्रावधान भी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के विकास को लेकर करोड़ों रुपए की सौगात दी है. आने वाले दिनों में दमोह का पिछड़ापन दूर हो जाएगा.