Gwalior newsJabalpurMadhya PradeshTOP STORIES

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी से लेकर जांच एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर कांग्रेस का धरना

जबलपुर। देश में लगातार बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी एवं जीएसटी से लेकर जांच एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने जबलपुर के सिविक सेंटर में केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

आंदोलन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर अन्नू भी शामिल हुए। जगत बहादुर ने कहा कि जिस प्रकार से देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी के तले देश की जनता दबते जा रही है उससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है। देश में महंगाई से आम जनमानस बुरी तरह जूझ रहा है। सरकार राहत देने की बजाय जनता पर जीएसटी का बोझ डालकर जनता को सड़कों पर लाना चाहती है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

सरकार में इतनी अराजकता है कि लोकतंत्र को तार तार कर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है। कहा कि सरकार के सामने देश के मूल जनमुद्दों के लिए कांग्रेस हमेशा आंदोलित रहेगी। कार्यक्रम को कांग्रेस के अन्य पदाधाकिरयों ने संबोधित किया।