BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

सवाल ही सवाल : भाजपा के तीन दिन में 76 हजार सदस्यता को कांग्रेस ने फर्जी बताया

  • मध्यप्रदेश सरकार का यह अभियान कोरोना फैलाओ अभियान में बदल गया है
  • कांग्रेस मीडियाय प्रभारी के. के. मिश्रा भाजपा को सदस्यता सूची सौंपने की दी चुनौती

ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता समारोह को लेकर जहां पूरे जिले में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं अब उनके हजारों कांग्रेसी के भाजपाई होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने 76 हजार सदस्यता को फर्जी और कोरोना फैलाने वाला अभियान बताया है।


के. के. मिश्रा ने कहा, ग्वालियर में 76 हजार 361 से अधिक सिंधिया समर्थकों के भाजपा के सदस्य बनाये जाने हेतु सोमवार को शिवराज सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से संपन्न तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को फर्जी बताया है। उन्होंने इसे “कोरोना फैलाओं अभियान” निरूपित करते हुये कहा कि भाजपा इसे लेकर भ्रम की लकीरें पीटने के बजाय यदि साहस है तो वह अपनी उल्लेखित संख्या के नाम, पता, जिला/शहर, फोन अथवा मोबाइल नंबरों की सूची भी जारी करे, अन्यथा यह माना जायेगा कि झूठों के इस समूह ने ग्वालियर-चम्बल अंचल और प्रदेश की जनता को धोखा दिया है जो एक राजनैतिक अपराध की श्रेणी में आता हैं।


मिश्रा ने यह भी कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान में तीनों ही दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनकी निर्वाचित सरकार के खिलाफ जिन निम्नस्तरीय शब्दों, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर झूठ परोसा है। वह उनके राजनैतिक कद और वैचारिक बोधता के स्तर को दर्शाने के लिये पर्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सिंधिया को कांग्रेस की ओर से सीधी चुनौती देते हुये कहा कि यदि उनके आरोपो में सच्चाई है तो हम दस्तावेजी सबूतों के साथ उनके हर कथित आरोपों का उनके ही द्वारा चयनित स्थान पर जबाब देने के लिये तैयार है।


मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री और श्री सिंधिया की पहचान झूठ की बुनियाद पर टिके नेताओं में शुमार हो चुकी है एक व्यवसायिक राजनेता का सहयोग कर वे भाजपा की जड़ों में मट्ठा डाल रहे हैं।