BhopalMadhya Pradesh

शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस तैयार, इस बार महिलों को मिली है यह बड़ी जिम्मेदारी

शिवराज सिंह की सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस एक बार फिर तैयार है. इस बार यह जिम्मेदारी कांग्रेस की महिला ब्रिगेड को दी गई है. उसने बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके लिए भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. ये महिला ब्रिगेड सितंबर में सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी.

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस सितंबर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को धरना, प्रदर्शन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए बकायदा महिला कांग्रेस ने लीगल सेल, सोशल मीडिया सेल और आईटी सेल बना दिया है.

महंगाई, बेरोजगारी होगी अहम मुद्दा


प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा हमारे 10 संभाग में से बचे 4 संभाग की बैठक हो रही है. हम अगले महीने से सड़क पर उतरेंगे. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जनता के बीच में जाकर करेंगे. महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को संभाग और जिले पर ट्रेनिंग दी जा रही है.

उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरीके से महंगाई बढ़ रही है. रसोई गैस महंगी हो गई है. महिलाओं के रोजगार भी छिन गए हैं. हमने एक आईटी सेल भी बनाया. लीगल सेल बनाया और एक सोशल मीडिया का सेल भी बनाया.

पीसीसी में ट्रेनिंग


प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह से महिलाओं और जनता के बीच जाकर अपनी बात रखनी है. मजबूत विपक्ष की भूमिका निभानी है. आज हम उसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं. आज बताया गया कि किस तरह से सांकेतिक धरने, किस तरीके से धरना प्रदर्शन करना है. 1 सितंबर के बाद हमारा यह धरना प्रदर्शन  सड़कों पर चलेगा.

महिला अपराधों पर भी फोकस


कांग्रेस की महिला ब्रिगेड का फोकस महिला अपराधों और हाल ही में हुई घटनाओं पर भी रहेगा. अर्चना जायसवाल ने इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई की घटना पर कहा मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं गढ़ इंदौर भोपाल बन चुका है. अपराधियों पर प्रशासन का अंकुश नहीं है. बीजेपी ने इस घटना को सियासी रंग दे दिया. मध्यप्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए. इस संवेदनशील मामले को बीजेपी को समझना चाहिए