By-electionIndoreMadhya Pradesh

सांवेर उपचुनाव में भाजपा के पोस्ट को लेकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची

इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव में साधु और शैतान की एंट्री हो गई है। भाजपा प्रवक्ता के ये घड़ी है सांवेर के इम्तिहान की, ये लड़ाई है साधु और शैतान की.. वाले पोस्ट से राजनीति गरमा गई है। इसकी शिकायत लेकर कांग्रेस जिला निर्वाचन आयोग पहुंच गई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने एसटी एससी एक्ट के तहत उमेश शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग की। मामले में शनिवार को भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हार का डर इस कदर सता रहा है कि खुद में इनको शैतान नजर आ रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गांव की गलियों से लेकर देश की राजधानी तक कांग्रेस पार्टी डिप्रेशन में है, ये तो सब जानते हैं। लेकिन इतने गहरे डिप्रेशन में हैं कि ये लोग खुद को शैतान समझ कर खुद को शैतान मान लेंगे, ये हमने सोचा भी नहीं था।