पीएम मोदी के MP दौरे से पहले कांग्रेस ने किए सवाल, जीतू पटवारी ने पूछा ‘मोदी गारंटी का क्या हुआ’
भोपाल : प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें ‘मोदी गारंटी’ के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि कहा कि चुनाव के समय जब पीएम मोदी एमपी आए थे और उन्होंने जो-जो वादे किए..वो सब अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आपकी गारंटी कभी न पूरी होने वाली गारंटी साबित हो रही है..इसके बारे में वो संज्ञान लें।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने न तो फसलों के दाम बढ़ाए, न साढ़े चार सौ में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है न ही ढाई लाख नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर हर बार दस तारीख को ढिंढोरा पीटा जाता था लेकिन इस बार दस तारीख चली गई है और इसका विज्ञापन भी नहीं आया है।
पीएम मोदी का अशोकनगर दौरा
आज कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम पहुंचने वाले हैं। वे यहां गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और संत-समाज से भेंट भी कर सकते हैं। बता दें कि आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेला शुरु होने वाला है। प्रतिवर्ष लगने वाला ये मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।
जीतू पटवारी ने किए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए सारे वादे अधूरे हैं। सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश में स्वागत है। डेढ़ साल पहले के चुनाव में भी उनकी बहुत बड़ी-बड़ी सभाएं हुई थी और उन सभी सभाओं में मोदी की गारंटी की बात हुई थी। लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी मतलब कभी न पूरी होने वाली गारंटी है।’ उन्होंने कहा कि स्थिति ये है कि आज एमपी कर्ज में डूबता जा रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना से चार लाख बहनों के नाम निकाले गए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बात को संज्ञान में लें और मोदी गारंटी पूरी करने की दिशा में कदम उठाएं।