BhopalMadhya PradeshMorena

कांग्रेस पार्टी ने किया बाज़ार बंद का आग्रह, किसानों के लिये एकजुट होने का समय

ग्वालियर: पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान इन दिनों दिल्ली में केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानून का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर हज़ारों की संख्या में किसान जमा हुए हैं और वे लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच बुधवार को इन किसानों ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत भी की लेकिन किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ये किसान नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


वहीं ग्वालियर के दीपक शर्मा जिलाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी, मुरैना ने समस्त व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया की केंद्र सरकार द्वारा किसानों एवं श्रमिकों के लिए बनाये गए किसान कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी एवं सभी किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद पर सामने आयें एवं किसानों की एकजुटता बनाये रखने के लिये 8 दिसंबर को बाजार बंद कर समर्थन दिखायें और एकता बढ़ाये.