BhopalMadhya Pradesh

बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ कर गए कॉंग्रेसी विधायक, बाद में बोले – हुई है धोखेबाजी

बैतूल: क्या आपने कभी ऐसा सुना कि बीजेपी के किसी राजनैतिक कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता आए हों. उन्होंने उदघाटन किया हो. नहीं न. लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से ऐसा मामला सामने आया है. जहां बीजेपी के मंडल कार्यालय का शुभारंभ कांग्रेसी विधायक ने कर दिया.

घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने शाहपुर में बने बीजेपी कार्यालय का फीता काटा, जिसे देख सभी हैरान रह गए. कार्यक्रम में जमकर विवाद भी हुआ. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धोखा देकर मुझे बुलाया गया है. मैं एक बाप का हूं, दो का नहीं.

घटना शाहपुर जनपद परिसर की है. जहां मुंख्यमंत्री मदद योजना के तहत भाजपा सांसद डीडी उइके और कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी को बर्तन और सामग्री वितरण करना था. इसी कार्यक्रम के बाद जनपद पंचायत की 18 दुकानों का भी लोकार्पण होना था. इसी के तहत बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक से एक शटर में लगा फ़ीता कटवा दिया गया. इसी जगह अंदर भाजपा मंडल शाहपुर के बैनर पोस्टर लगे हुए थे. यहां फीता काटने के बाद कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी करीब 20 मिनट तक बैठे, लेकिन जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ उन्होंने कार्यक्रम से रवानगी कर ली.

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सरासर धोखेबाजी है. वहां दुकानों का लोकार्पण का कार्यक्रम था, लेकिन बीजेपी ने सस्ती लोकप्रियता और अफवाहवाजी के लिए उसी दुकान में अपना मंडल कार्यालय बना लिया. उन्होंने कहा कि धोखा देकर मुझे बुलाया गया है. मैं एक बाप का हूं, दो का नहीं.