Madhya Pradesh

कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग से की अपील, राज्य में चुनाव कराएँ, जिससे कोरोना राज्य से चला जाए

देशभर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा लगने लगा है कि स्तिथि फी से बिगड़ रही हो. राज्य में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 2 हजार 91 नए मरीज मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हो गई. इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं. संक्रमण बढ़ने पर पुलिसकर्मी भी होली नहीं मना पाएंगे. एडीजी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग एक सलाह देते हुए कहा कि इंदौर समेत पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह मध्य प्रदेश भी चुनाव कराना चाहिए, ताकि यहां चुनाव के कारण होने वाली भीड़ को देखकर कोरोना भाग जाएगा.

पत्र हो रहा है वायरल

आगर मालवा जिले से कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े का चुनाव आयोग को लिखा हुआ यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में विपिन वानखेड़े ने तंज कसते हुए मांग की है लोगों के मन में फिर से लॉकडाउन का भय फैल गया है. इसलिए आगर मालवा, इंदौर, उज्जैन, देवास और पूरे मध्यप्रदेश में भी चुनाव कराए जाएं. इस दौरान बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां कराई जाए और रैली में भारी भीड़ को एकत्र किया जाए. भीड़ को देखकर कोरोना मध्य प्रदेश छोड़कर भाग जाए.

गौरतलब है कि बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. वहां रैलियों में कोविड प्रोटोकाल का ध्यान न रखते हुए हजारों की भीड़ जुटाई जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी खुद इन राज्यों कई रैलियां कर चुके हैं. लेकिन राज्य में कोरोना को लेकर सख्ती बरत रहे हैं. जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है.