BhopalMadhya Pradesh

राजभवन का घेराव करने पहुंची कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, दिग्विजय समेत कई नेता हिरासत में

भोपाल: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करने पहुंची। पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता जवाहर चौराहे पर इक्ट्ठे हुए और राजभवन का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी से बेरिकेटिंग लगाकर उनका रास्ता रोका। पुलिस और कार्यकर्तों के बीच झूमा झटकी भी हुई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्के लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी प्रयोग किया। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह और विधायक कुणाल चौधरी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

मोदी सरकार के खिलाफ आज मध्य प्रदेश कांग्रेस जवाहर चौक में इकट्ठा होकर राजभवन का घेराव करने पहुंची तो पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने रंगमहल चौराहे के आगे बेरिकेटिंग कर राजभवन जाने वाले रास्ते बंद कर दिए। अरुण यादव, गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, सचिन यादव, सचिन बिरला पैदल मार्च निकालकर जवाहर चौक रवाना हुए।

पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के बड़े नेताओं की अगुवाई में पुलिस और नेताओं के बीच आगे बढ़ने की और रोकने की जद्दोजहद भी देखने को मिली। विधायक दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह बेरिकेट्स के ऊपर चढ़ गए और आगे बढ़ने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालातों बिगड़ते देख पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विधायक जयवर्धन सिंह और विधायक कुणाल चौधरी को हिरासत में लेकर जेल भेजा।