BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं में से कुछ ने ही चेहरे पर मास्क लगाया था, जिन्होंने लगाया था, उनका मास्क भी नाक और मुंह के नीचे लटक रहा था। जश्न मनाते हुए कार्यकर्ता एक-दूसरे से लिपटते नजर आए।
यहां मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जश्न मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभाष चंद्रशेखर और रवि सक्सेना जैसे नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा। इस दौरान किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। कार्यक्रम में कमलनाथ शामिल नहीं हुए। वो दिल्ली में हैं।


कांग्रेस नेताओं ने यह जश्न ऐसे वक्त मनाया, जब भोपाल में हर रोज 150-200 कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ और महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

50 की जगह 150 लोग पहुंचे
असल में, पीसीसी दफ्तर में जन्मदिन पर 50 लोग पहुंचने थे, लेकिन वहां करीब 150 लोग पहुंच गए। खुशी मनाने के दौरान एक-दूसरे से लिपट भी रहे थे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटा। आतिशबाजी की और हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया।

इससे पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश के लिए और कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया है। पार्टी उनके नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगी। इस दौरान कांग्रेसियों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां भी बांटी।


नरोत्तम का तंज- सुंदरकांड केवल स्टंट
कांग्रेस के सुंदरकांड पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा किया कि सुंदरकांड का आयोजन कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं, सिर्फ स्टंट है। चुनाव के वक्त ही करते हैं। राहुल गांधी कभी दिवाली, भाईदूज मनाते दिखे क्या? कमलनाथ जी, इतना बड़ा त्योहार निकल गया है, कहीं मंदिर में दिखे क्या? कमलनाथ जी को मालूम ही नहीं होगा कि गौधन क्या होता है?


सज्जन वर्मा का इनकार
हालांकि, जब दैनिक भास्कर ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा से पूछा कि जन्मदिन मनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने हमारे नेता का जन्मदिन सादगी से मनाया है। इसमें भीड़ नहीं थी, जबकि तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए थे।