Madhya Pradesh

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का आरोप, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ और मंत्री पद का दिया था ऑफर

धार। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से ठीक पहले धार के बदनावर में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के भाजपा ज्वाइन करने के लिए आए ऑफर पर दिए बयान के बाद भाजपा और सिंधिया बैकफुट पर आ गई है। उमंग सिंघार ने एक प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था।

दरअसल, इस बयान के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऑफर देने वाले का नाम सार्वजनिक करने की बात कही थी। इसी के चलते शनिवार को उमंग सिंघार ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें भाजपा में आने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ रूपए देने का और मंत्री पद से नवाजे जाने की बात कहीं थी। उमंग सिंघार ने यह भी कहा कि मैंने उस समय सिंधिया को कहा था कि मेरे लिए सिद्धांत महत्वपूर्ण है, पद प्रतिष्ठा महत्वपूर्ण नहीं है।