Ashok nagarMadhya Pradesh

कांग्रेस नेता सचिन यादव का दावा- हमारे संपर्क में कई भाजपा विधायक

अशोकनगर। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अब महज एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। लेकिन उससे पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की ताल ठोक रहे हैं। यहां तक कि एक दूसरे की पार्टी में सेंधमारी का दावा भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने दलबदल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जल्द ही झटका लगने वाला है।
दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सचिन यादव अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। वो यादव समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे जल्द ही हमारा साथ देंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया था। दामोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। लोधी के इस्तीफे से एमपी विधानसभा का गणित एक बार फिर बदल गया है। बीजेपी को बहुमत के लिए उपचुनाव में महज 8 सीटों पर जीतने की जरूरत होगी तो कांग्रेस के लिए सभी 28 सीट जीतने की चुनौती खड़ी हो गई है।