Corona VirusIndoreMadhya Pradesh

कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजटिव

इंदौर. पिछले तीन माह से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू कोराना की चपेट में आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुड्डू शुगर के भी पेशेंट हैं. हालांकि उनकी हालत ठीक है. उनके परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं. प्रेमचंद गुड्‌डू सांवेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काफी सक्रिय है। वे क्षेत्र में घूमकर लगातार लोगों से मिल रहे थे।

हर-हर महादेव,घर-घर महादेव

कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू आज सोमवार से हर हर महादेव-घर घर महादेव अभियान चलाने वाले थे. जिसमें वो घर घर जाकर शिवलिंग के साथ पूजन सामग्री बांटने वाले थे। ये अभियान बीजेपी के हर हर मोदी घर घर तुलसी अभियान का जबाव माना जा रहा है। उनके बेटे अजीत बौरासी जिन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव घट्टिया से लड़ा था वो भी क्वारेंटीन हो गए हैं।

18 जुलाई को ली थी प्रेस कांफ्रेंस


प्रेमचंद गुड्डू ने हर हर महादेव घर घर महादेव अभियान की जानकारी देने के लिए 18 जुलाई को इंदौर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जिसमें 80 से ज्यादा मीडियाकर्मी शामिल हुए थे। अब गुड्डू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मीडिया के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया कर्मियों में घबराहट है कि कहीं कोरोना का संक्रमण उन तक ना पहुंच गया हो।

गुड्डू की अनुपस्थिति में शुरू हुआ अभियान


प्रेमचंद गुड्डू की अनुपस्थिति में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने उनका महात्वाकांक्षी अभियान हर हर महादेव,घर घर महादेव अभियान की शुरुआत कनाडिया से कर दी। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे. शिवलिंग के लिए क्षेत्र के 71 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें शिवलिंग के साथ पूजन सामग्री दी जाना है।