Ashok nagarMadhya Pradesh

कांग्रेस प्रत्याशी ने पूछाः किसानों का कर्ज माफ कर मैंने क्या पाप किया

अशोकर नगर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा- शिवराज जी कह रहे हैं कि कमलनाथ पापी है तो क्या मैंने किसानों का कर्जा माफ कर, माफिया व मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर, युवाओं को रोजगार देकर, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देकर, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देकर क्या कोई पाप, गुनाह या गलती की? कमलनाथ ने अशोकनगर व ब्यावरा में सभाओं को संबाेधित किया। उन्होंने कहा- हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कांग्रेस की सरकार बनी तो हम ऐसा कानून लाएंगे कि हर किसान को समर्थन मूल्य देंगे। यदि कोई विरोध करेगा तो उसे सजा मिलेगी।

दिग्विजय सिंह, ब्यावरा की सभा में शिवराज सिंह मामा नहीं, मामू हैं
शिवराजसिंह चौहान खुद को मामा कहते हैं, ये मामा नहीं मामू हैं। इन्होंने 15 साल में एक कौड़ी का कर्जा माफ नहीं किया और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये पहले झुकते नहीं थे, अब जनता के सामने दंडवत हो रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम, अशोकनगर में संत को भिक्षा में वोट दे दीजिए
एक संत आपके दरवाजे पर आया है। उसे भिक्षा में आपका वोट दे दीजिए। कमलनाथ ने माफिया पर कार्रवाई की तो यहां के विधायक का भी जिक्र आया था, लेकिन जिस तरह पिल्ले की रक्षा कुत्ता करता है, इसी तरह उसकी किसी ने रक्षा कर ली।