BhopalMadhya Pradesh

आदिवासी की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी सरकार पर हमला

राज्य में बढ़ते आदिवासी उत्पीड़न के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है. अभी नीमच में आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर खींचने पर हुई मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था. इसी बीच खरगोन में एक आदिवासी की मौत के मामले को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है.

जिसके बाद से कांग्रेस राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि नेमावर नीमच के बाद अब खरगोन के विस्तार थाने में एक आदिवासी की मौत का मामला सामने आया है. बालाघाट में स्कूल जाते समय का आदिवासी छात्रा की हत्या की खबर है.

कमलनाथ ने सरकार से दोनों घटनाओं पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कमलनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने को कहा है. वहीं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी बयान जारी कर कहा है कि खरगोन के विस्तार थाने में तालिबानी रिमांड में एक आदिवासी की मौत हो गई है. यह घटना दु:खद और निंदनीय है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव व् प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने भी शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, “मप्र में पुलिस के माध्यम से शिवराज सरकार आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों,ओबीसी वर्गों में भय व आतंक परोस रही है तालिबानी अत्याचार! चित्र-आज खरगौन जिले में पुलिस बर्बरता के शिकार आदिवासियों की कहानी बयां कर रहे हैं.”