मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर घमासान, कैबिनेट की बैठक टली
भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर लगता है घमासान और तेज हो गया है। जिसके चलते कैबिनेट की बैठक को टाल दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही मंत्रियों को उनका काम सौंपा जाएगा। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैबिनेट की बैठक नहीं होगी। जिसके कारण विभागों का बंटवारा टल गया है।
सूत्र बताते हैं कि विभागों के बंटवारे को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व से अभी तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है। शुक्रवार देर शाम तक आलाकमान से सहमति का इंतजार होता रहा। लेकिन लिस्ट ना मिलने से बंटवारे पर संशय बरकरार है। वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने में बीजेपी के नेता सफल नहीं हो पा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर रवाना होंगे और देर शाम भोपाल लौटेंगे. इसीलिए कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक को टाला गया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि सिंधिया से सहमति बनने के बाद ही विभागों का आवंटन होगा.