BhopalIndoreMadhya Pradesh

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के दोबारा सर उठाने के बीच मध्य प्रदेश के तीन शहरों (भोपाल, इंदौर और जबलपुर) में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है. जो सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. वहीं, बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए भोपाल में 128 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा ओल्ड भोपाल जैसे घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

नियमों का उल्लंघन हुआ तो दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण बढ़ने की मुख्य वजह बाजारों में अनियंत्रित भीड़ है. इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर प्रशासन ने दुकानदारों पर जुर्माने का आदेश जारी कर दिया है. यानि अगर कोई दुकानदार, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराएगा तो उससे 5 हजार रुपए फाइन वसूला जाएगा. अगर इसके बावजूद भी दुकानदार ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसकी दुकान भी सील कर कर दी जाएगी.