कच्छा छोटा सिलने की थाने में कर दी शिकायत, पुलिस परेशान
भोपाल. भोपाल के एक थाने छोटा कच्छा सिलने की अजीबो गरीब मामला सामने आया है। छोटा कच्छा सिलने से नाराज़ होकर वह उसने इसकी शिकायत आरोपी की खिलाफ थाने में रपट दर्ज कराने पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने उसे बैरंग लौटा दिया। हां सलाह ज़रूर दी कि वो धारा 155 के तहत कोर्ट जा सकता है।
भोपाल में एक ऐसा फरियादी पुलिस स्टेशन पहुंचा, जिसकी फरियाद सुनकर पुलिस भी भौंचक रह गयी. मामला हबीबगंज थाने का है. यहां का पुलिस स्टाफ उस समय दंग रह गया, जब एक व्यक्ति अपने कच्छे के संबंध में शिकायत करने पहुंच गया. शिकायत ये है कि उसका कहना है उसका कच्छा छोटा सिल दिया गया, जबकि उसने टेलर को ज़्यादा कपड़ा दिया था. फरियादी का कहना ये भी था कि उसने कच्छे के लिए अपना नाप भी दिया था फिर भी टेलर ने ये गड़बड़ी कर दी.
उलझन में पुलिस
इस व्यक्ति ने टेलर के खिलाफ लिखित में शिकायत की है.पुलिस भी इस अजीबो-गरीब शिकायत पर उलझन में पड़ गयी. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि किन धाराओं में इस मामले में टेलर के खिलाफ कार्रवाई करे.थाना पुलिस ने अपनी उलझन जब अफसरों को बतायी तो उन्होंने उपाय बता दिया. उसके बाद थाना पुलिस ने फरियादी व्यक्ति को धारा 155 के तहत कोर्ट जाने की सलाह दे दी. पुलिस ने इस मामले को अहस्ताक्षर योग्य माना है.यानि पुलिस को ये मामला इस लायक नहीं लगा कि इसकी शिकायत दर्ज की जाए.