Gwalior newsMadhya Pradesh

पंचायत चुनावों को लेकर आयोग ने की बैठक

प्रदेश में पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने शनिवार शाम एक बैठक की. बैठक में आयुक्त बीपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर से बात की. बैठक के दौरान उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर को कहा कि आप लोग इलेक्शन मोड में आ जाए और ऐसे तैयारी करें जैसे कल से ही चुनाव. हालांकि आज तारीखों का ऐलान नहीं किया गया,लेकिन उम्मीद लगाई जा रही ​है कि जल्द ही निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग बड़ा फैसला ले सकता है.

एक साथ होंगे चुनाव

आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छोटी-छोटी खामियों को दूर कर लें. यदि छोटी सी गलती भी पाई जाती है, तो माफ नहीं किया जाएगा. आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी की है.

आयुक्त ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान का चयन, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार CCTV और वीडियो कैमरे की व्यवस्था, मतदान के गठन के लिए साॅफ्टवेयर में एंट्री और जिला स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्री की खरीदी तुरंत करें.

मई के अंत में हो सकते हैं चुनाव

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त स्पष्ट कर चुके हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दाैरान चुनाव नहीं कराए जाएंगे. प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 18 मई तक होंगी. इस हिसाब से देखें, तो चुनाव अप्रैल माह में होंगे या फिर मई के तीसरे सप्ताह में कराए जाएंगे.