अगस्त में खुल सकते हैं कॉलेज, मिले संकेत
कोरोना की दूसरी लहर कमज़ोर पड़ते ही शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के तमाम कॉलेज खोले जाने के संकेत दे दिए हैं. मोहन यादव ने कहा है कि अगस्त में प्रदेश के सभी कॉलेज खोले जा सकते हैं. हालांकि मंत्री ने यह भी कहा है कि इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही लेंगे.
मोहन यादव ने कहा कि जब तमाम गतिविधियों में छूट मिल सकती है, तब कॉलेजों को भी खोला जा सकता है. मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही कॉलेजों को खोल दिया जाएगा.
हालांकि उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि कॉलेज खुलने के बाद कॉलेज में प्रवेश उन्हें ही मिलेगी जो वैक्सीन लगवा चुके होंगे. मोहन यादव ने बताया कि शुरुआती तौर पर 50 फीसदी स्टाफ के साथ कॉलेज को खोला जाएगा. जिसमें कॉलेज के तमाम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.