Madhya Pradesh

कॉलेज छात्रों को राहत, 50% फीस जमा करके मिलेगा एडमीशन

भोपाल : कोरोना काल में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को फौरी तौर पर राहत दी है. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21 के लिए होने वाली सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया की गाइडलाइन जारी कर दी है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक 2020-21 सत्र में छात्र आधी फीस जमा करके एडमिशन ले सकेंगे. छात्र ये फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कॉलेज भी नहीं जाना होगा.

आदेश के मुताबिक स्टूडेंट्स को जिस कोर्स में एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी होगा, उस कोर्स के लिए संबंधित कॉलेज में तय फीस की 50 प्रतिशत राशि ऑनलाइन जमा करना होगा. बाकी कि फीस छात्र 2 किस्तों में निर्धारित समय में ऑनलाइन मोड में जमा कर सकेंगे.

एडमिशन प्रक्रिया को छात्रों के लिए सरल बनाया जा सके, इसलिए 4 अगस्त से विवि और कॉलेजों में सभी शिक्षकों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि विवि और कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो सकती है