DabraMadhya Pradesh

दतिया जन सुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्या

दतिया: कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के निदान केन्द्र में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्यायें लेकर आए प्रत्येक आवेदक को अपने पास कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ सुना और जन सुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला अधिकारीगण उपिस्थत थे.

कलेक्टर श्री कुमार ने जन सुनवाई कार्यक्रम में आए 67 आवेदकों की समस्या को सुनते हुए कहा कि आप अपनी समस्याओं को लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए है जिनका निराकरण किया जायेगा. साथ ही आप लोग कैंटीन में भोजन करके ही अपने घर वापस जाए. इसके लिए आवेदकों को कलेक्ट्रेट की कैंटीन में निःशुल्क भोजन के कूपन भी प्रदाए किए.

जन सुनवाई के दौरान भूमि पर अवैध कब्जा, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान न मिलने, बीपीएल कार्ड बनवाने, राजस्व अभिलेख है इन्द्राज न होने, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.