MP में कॉग्निजेंट ने रखा कदम, सीएम ने इंदौर में आईटी कंपनी के केंद्र का किया उद्घाटन…
इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आईटी कम्पनी कॉग्निजेंट के कार्यालय का इंदौर में शुभारंभ किया। सेकड़ो की संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स को यहां रोजगार मिला है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कॉग्निजेंट कंपनी के आने से मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में आई टी कम्पनियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सदैव तत्पर है कॉग्निजेंट ने अपने नए केंद्र के शुभारंभ के लिए इंदौर को चुना है यह एक बड़ी उपलब्धि है मोहन यादव ने कहा कि इंदौर अपने बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुशल एवं प्रतिभाशाली लोगों की मौजूदगी की वजह से दुनिया भर की टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए बड़ी तेजी से पसंदीदा स्थान के रूप में उभर रहा है मल्टीनेशनल आईटी कंपनी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुँचे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कॉग्निजेंट कम्पनी के माध्यम से प्रदेश के युवा 1500 सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रोजगार के अवसर प्रारम्भ हो रहे है वही आने वाले समय मे ये हजारो युवाओ को रोजगार के अवसर देंगे सीएम ने कहा की लगातार औद्योगिक निवेश के माध्यम से प्रदेश की पहचान देश में अलग बनाएंगे इसी सिलसिले में देश के अलग-अलग राज्यों में रोड शो भी कर रहा हूं इन्वेस्टर समिट भी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में नई कंपनियों को स्थापित करना और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार बहुमुखी प्रयास कर रही है ओर इंदौर दुनिया में एक अलग पहचान बना रहा है।