कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताकर फंसे सीएमएचओ
ग्वालियर। कोरोना से बचने के के लिए योग की सात क्रियाएं बताने के मामले में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय गोयल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए आयुक्त ने डा. शर्मा से दस दिन में जवाब मांगा है। इस अवधि में जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पांच दिन पहले कलेक्टर ग्वालियर के स्टेनो ऑफिस में डॉ. शर्मा ने मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में दोनों हाथों से की जाने वाली सात योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए कहा था कि रोजाना ऐसा करने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
योग क्रियाएं करते हुए डॉ. शर्मा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा संक्रमण से बचने के उपाय का यह वीडियो काफी चर्चा में रहा। आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि सीएमएचओ द्वारा दिया गया वक्तव्य भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के विपरीत एवं भ्रामक है। इस वीडियो के कारण लोगों में गलत संदेश पहुंच रहा है। ऐसा वीडियो बनाने से विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।