सीएम शिवराज सिंह चौहान सत्ता हथियाने वाले गिरोह के सरगना हैं- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को सत्ता हथियाने वाले गिरोह का सरगना करार दिया है. कांग्रेस ने लोगों को याद दिलाया है कि शिवराज जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘एक बात हमेशा याद रखना, —शिवराज जनता के चुने मुख्यमंत्री नहीं बल्कि विधायक ख़रीदकर सत्ता हथियाने वाले गिरोह के सरगना हैं.’
दरअसल, कांग्रेस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लगातार सीएम शिवराज को एक्सपोज करने वाली खबरें साझा कर राज्य सरकार के झूठ को उजागर कर रही है. कांग्रेस ने आज ही एक अन्य ट्वीट में राशन घोटाले की पोल खोली है. कांग्रेस ने लिखा, ‘शिवराज का सच उजागर, ―लोगों को नहीं मिला मुफ़्त राशन वितरण का लाभ. प्रदेश के कई जिलों में गरीबों को नहीं मिला राशन, शिवराज के सामने आदिवासी महिला ने सरकारी दावों की पोल खोली. शिवराज जी, आप सिर्फ़ घोषणा करते हैं.’
माना जा रहा है की सिंधिया के साथ बीजेपी में जाने वाले नेताओं और उनके करीबियों की जासूसी कर उनकी कमजोर नब्ज पकड़ी गई. उन्हें या तो ब्लैकमेल किया गया या फिर पैसों का लालच दिया गया और फिर वे तख्तापलट में साथ आने को राजी हुए. बहरहाल शिवराज किसी तरह कुर्सी तक पहुंचने में तो कामयाब हो गए लेकिन जानकर इसे चार दिन की चांदनी मान रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक उनकी कुर्सी खतरे में है क्योंकि कमलनाथ सरकार गिराने में शामिल बीजेपी के अन्य नेता भी कुर्सी पाने की होड़ में लगे हुए हैं.