BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ से हर दिन सवाल करेंगे सीएम शिवराज चौहान

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव  से पहले कर्जमाफी एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रोज एक सवाल करेंगे. इन सवालों की शुरुआत उन्होंने कर्जमाफी से जुड़े हुए तीन सवालों से कर दी है। बुधवार को सांवेर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान ऐलान किया कि वह कमलनाथ से रोज सवाल करेंगे और आज वह कमलनाथ से 3 सवाल करते हैं। इन तीन सवालो के आधार पर शिवराज ने कर्ज माफी को सबसे बड़ा धोखा करार दिया है. शिवराज का कहना है ये धोखा देने के लिए कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा.

कांग्रेस ने दिया जवाब


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के किसान कर्जमाफी के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने की बीमारी हो गई है। सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप प्रदेश की जनता से झूठ बोलना बंद करें और प्रदेश की जनता को असलियत बताएं. हमें किसानों से अपना प्रमाण पत्र चाहिए बीजेपी के नेताओं से नहीं।