BhopalMadhya PradeshNational

बासमती जीआई टैग मामले को लेकर सीएम शिवराज की सोनिया दरबार में लगाई गुहार

नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के बासमती चावल के जीआई टैग को लेकर अब शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस मामले में अमरिंदर सिंह की शिकायत की है। उन्होंने अमरिंदर से लेकर राहुल गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्हें किसानों का दुश्मन तक बता दिया। इससे एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर बासमती के जीआई टैग पर अपना पक्ष रखा था।


मुख्यमंत्री शिवराज ने शुक्रवार को एक पत्र सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है। इसमें उन्होंने सवाल तंज कसते हुए किया कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। इसे कमलनाथ ने मजाक बना दिया। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों की फसल बीमा की राशि भी नहीं भरी। इससे किसानों को दावा नहीं मिल पाया।


अब अमरिंदर जी मध्यप्रदेश के किसानों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। आखिर कांग्रेस की मध्यप्रदेश के किसानों से दुश्मनी क्या है। अमरिंदर ने बासमती को जीआई टैग दिए जाने के मामले में पाकिस्तान को जोड़कर खराब राजनीति की है। क्या कांग्रेस मध्यप्रदेश के किसानों को बढ़ता हुआ देखना नहीं चाहती है। आखिर उनसे दुश्मनी क्या है। मैं, नहीं बल्कि प्रदेश का हर किसान आपसे यह प्रश्न कर रहा है। आप से शीघ्र उत्तर की आशा है।

मध्यप्रदेश ने पक्ष में दिए तर्क


पंजाब-हरियाणा के बासमती निर्यातक मप्र से बासमती चावल खरीद रहे हैं।
केंद्र सरकार 1999 से मप्र को बासमती के ‘ब्रीडर बीज’ की आपूर्ति कर रही है।
‘सिंधिया स्टेट’ के रिकॉर्ड में अंकित है कि 1944 में प्रदेश के किसानों को बीज मिले थे।
हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च ने अपनी ‘उत्पादन उन्मुख सर्वेक्षण रिपोर्ट’ में दर्ज किया है कि मप्र में पिछले 25 वर्ष से बासमती चावल का उत्पादन किया जा रहा है।

क्या होता है जीआई टैग


एक भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग किसी विशेष क्षेत्र / राज्य / देश के उत्पाद निर्माता या व्यवसायियों के समूह को अच्छी गुणवत्ता के कृषि, औद्योगिक, प्राकृतिक वस्तुओं को बनाने के लिए दिया जाता है। जीआई टैग, भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) एक्ट,1999 के अनुसार जारी किए जाते हैं। जीआई एक संकेत है, जो उन उत्पादों पर उपयोग किया जाता है, जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है। और इसमें उस क्षेत्र की विशेषताओं के गुण और प्रतिष्ठा भी पाई जाती हैं।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अपनी असफलता छुपाने और दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं


मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच बासमती चावल पर जीआई टैग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा है कि हर विषय पर राजनीति करनी चाहिए, लेकिन नीति पहले होनी चाहिए। नीयत के खोटे लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। असल में, गुरुवार को कमलनाथ ने बासमती जीआई टैग को लेकर कहा था कि भाजपा झूठ बोलने और उसे फैलाने में माहिर है, मैं चाहता हूं कि बासमती चावल को जीआई टैग मिले।