BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

महाराष्ट्र में गरजे सीएम मोहन यादव, कॉंग्रेस पर कसा तंज, कहा- जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, पढ़ें पूरी खबर…

भोपाल : सीएम मोहन यादव महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्र शिंदखेड़ा, जिला  धुले में बीजेपी उम्मीदवार जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें लोगों से भाजपा-महायुती पर विश्वास जताने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की। कॉंग्रेस और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। कॉंग्रेस के बयान पर सीएम यादव ने कहा, “जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। उन्हें अब अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। इसलिए बार-बार कहते हैं धर्म की बात मत करों। अब धर्म की नहीं तो क्या अधर्म की बात करें। राम की बात नहीं तो क्या रावण की बात करें?”

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने बिना नाम लिये उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा। उन्होनें कहा, “जब भी मैँ बाबा साहब को याद करता हूँ मुझे दुख होता है। उन्होनें हमेशा सनातन धर्म को आगे रखने की बात कही। वह उन्हीं के साथ आगे चले जो सनातन के लिए अच्छा हो। लेकिन वे (उद्धव ठाकरे) वोट के लिए उनके साथ चलें गए जिनके साथ कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सरकार बनाने की इतनी भूख कि सनातन संस्कृति को भूल गए। ये सारे के सारे लोग किसी काम के नहीं। क्योंकि इनका मन छोटा है।”

इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन

सभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा, “हमने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा। सनातन धर्म सब की जय जयकार करता है। सभी को साथ लेकर चलने की बात करता है। लेकिन घमंडिया गठबंधन के (इंडिया गँठबंधन) लोगों के मन में सनातन धर्म के अपमान की भावना भरी है। यह सिर्फ चुनाव नहीं धर्म युद्ध है।”