BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

राज्यपाल से मिले सीएम मोहन यादव, कहा- पेयजल और अनाज खरीदी पर हुई चर्चा, आखिरी चरण के वोटिंग के लिए लोगों से की अपील…

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने आज राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज पेयजल और अनाज खरीदी को लेकर राज्यपाल से चर्चा हुई है। वहीं गर्मी को देखते हुए जल संकट की स्थिति ना हो इसके लिए भी चर्चा हुई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कल आखिरी चरण के लिए मतदान होने है। ऐसे में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें। नोटा के सवालों पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी ही नहीं।

राज्यपाल से चर्चा पर क्या बोले सीएम?

सीएम मोहन यादव आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलें। जहां पर उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। गर्मी को देखते हुए प्रदेश में पीने के पानी को लेकर संकट की स्थिति ना हो इसके लिए पेयजल की व्यवस्था की बात की गई। वहीं गेंहू उपार्जन को लेकर भी बात की गई। सीएम ने कहा कि इस समय बाजार में भी गेंहू अच्छे भाव से मिल रहा है। किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए राज्यपाल से मुलाकात किया।

लोगों से की वोट करने की अपील

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में तीन चरण के चुनाव के लिए बेहतर तरीके से मतदान पूरा हुआ है। वहीं, कल आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। सीएम ने कहा कि मैं मैं खुद कल उज्जैन में वोट डालूंगा।

नोटा को लेकर सीएम ने क्या कहा?

बता दें कि इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम ने आखिरी समय में नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद से कांग्रेस नोटा के लिए लोगों से अपील कर रही है। इसी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में अब कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है। यहां पर कांग्रेस पहले ही मैदान छोड़कर भाग गई है।