Gwalior newsMadhya Pradesh

सीएम ने किया डिजिटल म्यूजियम और प्लेनेटोरियम का शुभारंभ, विधायक ने पूछा- मुझे क्यों नहीं बुलाया

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोरखी में तैयार किए जा रहे डिजिटल म्यूजियम एंड प्लेनेटोरियम के शुभारंभ के साथ ही विवाद शुरू हो गया है।


दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि प्लेनेटोरियम का काम पूरा नहीं हुआ है। डिजिटल म्यूजियम में भी व्यवस्थाएं अंतिम दौर में नहीं पहुंच सकी हैं। ऐसे में अधूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण करना जनता के साथ छलावा है। इसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

विधायक का कहना है कि मुझे अधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में कोई सूचना नहीं दी, फिर लोकार्पण के पत्थर पर मेरा नाम क्यों लिखा गया है? विधायक ने कहा कि डिजिटल म्यूजियम एंड प्लेनेटोरियम का निरीक्षण करने के लिए मैं अपने प्रतिनिधि को भेजूंगा। उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट ली जाएगी। यदि अधूरे कामों का लोकार्पण कराया गया है तो इसे विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

अफसरों ने भनक तक नहीं लगने दी
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के अफसर 6.72 करोड़ रुपए के उक्त प्रोजेक्ट के लोकार्पण को लेकर दो दिन से तस्वीर साफ नहीं कर रहे थे। शनिवार को दिन भर कयास लगाए जाते रहे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मुरार के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डिजिटल म्यूजियम देखने आएंगे। जब यह भी संभावना नहीं बनी तो स्मार्ट सिटी के अफसर एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान मुरार के कार्यक्रम में लोकार्पण की पट्टिका लगवा दी गई।