सीएम डॉ मोहन यादव का ऐलान, 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में ड्राई डे, नहीं खुलेगी एक भी वाइन शॉप…
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है, सीएम डॉ यादव ने इस दिन के लिए खास तौर से निर्देश दिए है की प्रदेश में एक भी शराब दुकान नहीं खुलेगी, यानि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी।
मध्य प्रदेश में भी भव्य आयोजन
गौरतलब है की 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में कई बड़े आयोजन इस दिन किए जा रहे है, पूरे प्रदेश में इस खास दिन के लिए खास इंतजाम किए गए है, वहीं सभी सरकारी इमारतों पर 22 जनवरी को लाइटिंग की जाएगी, भोपाल में भी वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन सहित प्रदेश के सभी बड़े सरकारी दफ्तरों पर लाइटिंग की जाएगी, इसके साथ ही अन्य राज्यों की तरह ही प्रदेश सरकार भी 22 जनवरी को सामूहिक अवकाश की घोषणा कर सकती है, अवकाश के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल को एप्रूवल के लिए मुख्य सचिव वीरा राणा के पास भेजी है। उनकी सहमति मिलते ही सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी जाएगी।