BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा, कोयम्बटूर में खुलेगा मप्र उद्योग विभाग का कार्यालय, उद्योगपतियों से बोले-आपको MP बुला रहा है, आपका स्वागत है…

भोपाल : मध्य प्रदेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर उन्हें यहाँ निवेश करने, उद्योग स्थापित करने और मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज तमिलनाडु के कोयम्बटूर पहुंचे हैं, यहाँ उन्होंने ‘Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए सीएम ने मध्य प्रदेश में उपलब्ध विश्व स्तरीय संसाधनों और अवसरों की बात करते हुए कहा कि आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सबका स्वागत है।

उद्योगपतियों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु की दो संस्थाओं और मध्य प्रदेश के बीच दो एमओयू हुए, सीएम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कई एमओयू हमें और आपको साथ करना है , उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत में व्यापार के रास्ते आगे बढ़े और राज किया अब हमें आगे बढ़ना है।

हमें और आपको मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना है 

सीएम डॉ यादव ने कहा हमें और आपको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है इसका संकल्प आज लेना है, उन्होंने कहा कि मैं कल जब से आया हूँ आपके साथ बहुत आनंद किया है आपने कोयम्बटूर त्रिपुर को जैसे विकसित किया है खड़ा किया है वैसे ही अब मध्य प्रदेश को करना है,  अब आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सबका स्वागत है।

हम यहाँ मप्र और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम, व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं

डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमें पर्यटन, उद्योग, आई टी सहित कई क्षेत्रों पर बात की लेकिन समय की कमी के कारण अभी हमने शिक्षा और खेल पर बात नहीं की मप्र में उसमें भी बहुत संभावनाएं हैं सीप का मोती वहां भी इन्तजार कर रहा है। हम यहाँ मप्र और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं छीनने नहीं आये हैं , आपको नए अवसर देने आये हैं जिससे हम और आप प्रगति की नई राह पकड़े। मैं घोषणा करता हूँ कि मप्र में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यहाँ एक उद्योग कार्यालय खोला जायेगा,  हमारा कोयम्बटूर कार्यालय दोनों राज्यों के बीच व्यापार व्यवसाय में सेतु का काम करेगा,  खबर अपडेट हो रही है ।