Gwalior newsMadhya Pradesh

घोषणाओं और भूमिपूजन के बाद नहीं जारी किया गया फंड

ग्वालियर: उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कई निर्माण कार्याें के लिए भूमिपूजन किया था. इनके लिए प्रशासकीय स्वीकृति ताे दे दी गई, लेकिन पैसा जारी नहीं किया गया. इसमें 18 सड़कें शहर की भी शामिल हैं. अब नगर निगम ने पैसा नहीं मिलने के कारण इन सड़काें का निर्माण कार्य राेक दिया है.

उपचुनाव के पहले नगर निगम ने 18 सड़काें के टेंडर जारी करने के साथ ही कंपनियाें से अनुबंध भी कर लिया था. कंपनियाें काे काम शुरू करने के आदेश जारी किए गए और दाे सड़काें पर काम भी शुरू कर दिया गया. अब इनका काम अचानक राेक दिया गया है. ऐसे में लाेगाें की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. क्याेंकि सड़काें के गड्ढाें के साथ ही आधी बनी सड़कें अब अधिक दिक्कत बन चुकी हैं. इनमें अलकापुरी चाैराहा से यशाेदा रेसीडेंसी मार्ग, चेतकपुरी से बसंत विहार, विवेक नगर की गलियाें में डामरीकरण कार्य, डीडी नगर एफएएच सेक्टर व वसीम अहमद वाली गली में डामरीकरण, पंचशील नगर व इंद्रमणी नगर डामरीकरण कार्य, मयूर मार्केट की गलियाें में डामरीकरण, सिटी सेंटर साइट-एक की गलियाें में डामरीकरण का काम, बारादरी चाैराहा से शहीद गेट तक सड़क निर्माण कार्य आदि शामिल हैं.

प्रमुख मार्ग इसलिए परेशानी ज्यादा

जिन सड़काें पर निर्माण कार्य हाेना थे, उसमें शहर की प्रमुख सड़कें शामिल थीं. यहां से प्रतिदिन हजाराें वाहन गुजरते हैं. साथ ही कई वीआइपी भी यहां से गुजरते हैं. ऐसे में राशि नहीं मिलने से काम रूकने से परेशानी काफी बढ़ जाएगी. सूत्राें की माने ताे शहर के एक जनप्रतिनिधि तक भी यह समस्या पहुंचाई गई है, जिससे जल्द से जल्द बजट मिल सके और काम पूरा कराया जा सके.