News

5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर हत्या के बाद शहर वासी व प्रवासी मजदूरों ने निकाला कैंडल मार्च

5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और उसकी हत्या के बाद शहर के लोगों का गुस्सा मंगलवार को दूसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। लोगों ने न सिर्फ बच्ची की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला, बल्कि रोष मार्च निकालकर आरोपी को फांसी दो के नारे लगाए।

शहर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को फांसी देने की मांग करते शहर के लोग।

5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर हत्या के बाद शहर वासी व प्रवासी मजदूरों ने जताया रोष
इस मामले में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व होमगार्ड तेजपाल को सस्पेंड कर दिया है। शहर में दो स्थानों पर कैंडल मार्च निकाले गए।

सबसे पहले लोग, अंबेडकर चौक पर एकजुट हुए और बच्ची की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाई।

इसके बाद शहर की विभिन्न सड़कों और बाजारों में लोगों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर जुलूस निकाला। जिसमें बच्ची के साथ न्याय की मांग की गई और आरोपी को तुरंत फांसी देने की आवाज बुलंद की गई। कैंडल मार्च सर्कुलर रोड, सिलानी गेट, अंबेडकर चौक, दिल्ली गेट, राव तुलाराम चौक और मेन बाजार से होता हुआ निकाला गया। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ-साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बैंक अकाउंट खुलवाया गया

पीड़ित परिवार का किसी प्रकार का कोई बैंक एकाउंट नहीं था। एसपी राजेश दुग्गल ने निर्देश पर एसपी कार्यालय की अकाउंट ब्रांच ने लघु सचिवालय परिसर स्थित कोऑपरेटिव बैंक में पीड़ित परिवार का बैंक खाता खुलवाया ताकि उनको मध्य प्रदेश व अन्य स्थानों से मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

बैंक खाता खोलने के लिए अकाउंट ब्रांच के स्टाफ में शामिल सुमित कुमार व अन्य ने पीड़ित परिवार के हस्ताक्षर लेने संबंधी औपचारिकता पूरी कराने के लिए पीड़ित को बैंक बुलाने की बजाए अदालत परिसर पहुंच कर यह काम पूरा कराया। जहां पीड़ित पक्ष मैजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराने के लिए आया हुआ था।

एडवोकेट माया नेहरा ने दिया पीड़िता को हौसला

मंगलवार को जहां इस पूरे मामले से राजनीतिक लोग दूरी बनाए रखें। वही समाज सेविका के रूप में एडवोकेट माया नेहरा ने पीड़ित परिवार को काफी हौसला दिया। कबलाना से एक जिम संचालक भी सुरेंद्र राजोरा की तरह ही मदद में नजर आए। झज्जर में इस दरिंदे की चर्चा होती रही। सभी की एक ही राय नजर आई कि ऐसे आरोपी को फांसी से कम कुछ नहीं होना चाहिए।

डीएसपी ने कराई खाने की व्यवस्था

मामले में जांच अधिकारी डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार के आगे पीछे कोई नहीं है। उनका दुख बांटने के लिए आसपास के प्रवासी मजदूर जरूर पहुंचे हैं। लेकिन ऐसा भी कोई करीबी नहीं है जो दुख के इस माहौल में उन्हें समय से खाना उपलब्ध करा दें। इसलिए आज से उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था बनाई है।

प्रवासी मजदूरों ने अपना काम छोड़कर विरोध दर्ज कराया

झज्जर के गुरुग्राम रोड स्थित सेक्टर 6 में पांच मजदूरों की एक साथ हुई हत्या की भांति ही झज्जर में मध्य प्रदेश के प्रवासी की बेटी के साथ रेप के बाद हुई हत्या कि यह दो संवेदनशील घटनाएं हाल ही के ऐसे उदाहरण हैं। यदि यह घटनाएं किसी स्थानीय निवासी के साथ घट जाती। तब यहां सत्ता और विपक्ष के नेताओं के तांता लग जाता। गरीब प्रवासी मजदूर होने के कारण मजदूरों ने मंगलवार सुबह अपना काम छोड़कर विरोध दर्ज कराया।

सीएम ने ट्वीट कर कार्रवाई के आदेश दिए

झज्जर में मासूम की रेप के बाद हत्या के मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने ट्वीट कर घटना को निंदनीय बताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। ट्वीट में सीएम ने पुलिस को आगाह किया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसे देखते हुए आरोपी को सजा मिले।

कोई वकील नहीं लड़ेगा केस

जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार को बैठक में 5 वर्ष की नाबालिग के साथ हुई हैवानियत पर चिंता प्रकट की। वाइस प्रेसिडेंट राजकुमार वत्स ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य आरोपी की तरफ से केस की पैरवी नहीं करेगा। बार एसोसिएशन ने दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित को न्याय न मिलने की स्थिति में अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड की चेतावनी दी है।