Gwalior news

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से स्वच्छ हो रहे शहर के बाजार

ग्वालियर. शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व बाजारों की साफ सफाई व्यवस्था का उत्कृष्ठ बनाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था बनाई गई है. जिसके चलते अब शहर के सभी प्रमुख बाजार एवं सार्वजनिक स्थल रात्रिकालीन सफाई से साफ व स्वच्छ हो रहे हैं.

निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जा रही है. जिसमें बाजारों में सभी दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि रात्रि के समय ही दुकानो से कचरा निकालकर दुकान की साफ सफाई कर लें, जिससे रात्रि में कचरा उठाया जा सकेगा. अन्यथा कई दुकानदार सुबह के समय दुकान की सफाई करके कचरा डालते हैं, जो कि कचरा फिर सडक पर पडा रहता है. जिसके कारण दुकानदारों को समझाइश दी गई तथा दुकानदार भी सफाई के प्रति जागरुक हुए हैं और वह दुकान का कचरा रात को ही बाहर निकाल देते हैं और रात्रि में सडक साफ हो जाती है तथा जब सुबह नागरिक अपने कार्य पर जाते हैं तो उन्हें शहर की सडके साफ व स्वच्छ मिलती हैं.

रात्रि कालीन सफाई में सदर बाजार मुरार, बाड़े, दाल बाजार, शनिदेव मंदिर से जागृतिनगर चौराहा, गुरुद्वारा चौपाटी नदी गेट, मयूर मार्केट थाटीपुर, वार्ड 35 गस्त का तजिया से काजल टाकीज तक, वार्ड क्रमांक 24 थाटीपुर गांधी रोड, रॉक्सी रोड, स्टेशन बजरिया, वार्ड क्रमांक 13 में तानसेन रोड पर एलआईसी पुलिया से लेकर, पाताली हनुमान हजीरा चौराहे तक मेन रोड पर, सेवा नगर से किला गेट मेन रोड तक, हजीरा चौराहे पर, वार्ड 32 शिंदे की छावनी चौराहे से बेटी बचाओ चौराहे तक, वार्ड क्रमांक 3 सहित विभिन्न बाजारों में रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाकर दुकानदारो से स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की.

वहीं शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिये, सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को सुविधाएं देने में अव्वल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा बडे स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें निगम द्वारा जहां स्वच्छता अभियान चलाकर शहर के सभी वार्डों व गलियों को साफ व स्वच्छ बनाया जा रहा है, वहीं शहर के सभी कचरा ठियों को हटाकर उनके स्थान का सौंदर्यीकरण किया रहा है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से व डोर टू डोर कचरा संग्रहण से एकत्रित कचरा लेण्डफिल साइट भेजा जा रहा है।