Ajab Gajab

पश्चिम बंगाल के इस मंदिर में प्रसाद में बंटते है चाइनीज नूडल्स

पश्चिम बंगाल राज्य को काली माता की भक्ति के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां मां काली के विभिन्न स्वरूपों की पूजा होती है. मां काली के मंदिरों में कई प्रकार से पूजा करने का विधान है. हालांकि इन सबसे के बीच यहां देश का एक मात्र चाइनीज काली मंदिर भी स्थित है. इस मंदिर की खासियत है कि यहां हिंदू धर्मावलंबियों के साथ ही बड़ी संख्या में चीनी और बौद्ध धर्म के अनुयायी भी उपासना करने आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर की एक दिलचस्प बात यह भी है कियहां प्रसाद के तौर पर भक्तों को नूडल्स दिए जाते हैं. जी हैं ये बात बिल्कुल सच है. यह मंदिर पश्चिम बंगाल के टेंगरा इलाके में स्थित है.60 साल पुराना है यह अनूठा मंदिरदेश के एक मात्र चाइनीज काली मंदिर को लेकर कहा जाता है कि 60 साल पहले यहां किसी भक्त ने दो काले पत्थरों पर सिंदूर लगाकर पेड़ के नीचे रखकर उसकी पूजा की थी. हालांकि 12 साल पहले इस जगह पर मंदिर का निर्माण कर वहां मां काली की दो प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है. जहां यह मंदिर स्थित है वह क्षेत्र चाइना टाउन के नाम से भी जाना जाता है. यहां ज्यादातर चीनी लोग ही रहते हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बंगालियों के साथ-साथ चीनी लोग भी यहां रोजाना प्रार्थना करने आते हैं.भक्तों को मिलता है नूडल्स का प्रसादइस मंदिर में प्रार्थना करने आने वाले लोगों को प्रसाद के तौर पर नूडल्स दिया जाता है. इसके साथ ही चॉपसी, चावल और सब्जियों से बने व्यंजनों का मां काली के चरणों में भोग लगाया जाता है. मंदिर में आने वाले भक्त मंदिर परिसर में ही हाथ से बने पेपर को जलाते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से बुरी आत्माएं उनसे दूर रहती हैं.