एनएसएस के बच्चों ने घर-घर जाकर बजाई घंटी, किया जनता को जागरूक
ग्वालियर: नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज गुरुवार को माधव कॉलेज से एनएसएस के बच्चों द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बच्चों के साथ स्वयं क्षेत्र में जाकर आम जनों के घरों पर घंटी बजाई तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी और चार प्रकार के कचरों के बारे में समझाया इसके साथ ही सूखा व गीला कचरा अपने घर से ही अलग कर कचरा संग्रहण वाहन में डालने का आग्रह किया.
स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ सभी बच्चे एवं निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा शक्कर कॉलोनी में पहुंचे जहां आम नागरिकों से चर्चा की और कई घरों की घंटी बजा कर लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में भी जानकारी दी और आम जनों से आग्रह किया कि सर्वेक्षण के दौरान शहर की उच्च रैंक के लिए सकारात्मक फीडबैक दें तथा ग्वालियर की स्वच्छता के लिए निगम का सहयोग करें. स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, नोडल ऑफिसर एसबीएम श्री केशव सिंह चौहान, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर श्री पवन दीक्षित, माधव कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ संजय पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे.
चार प्रकार के कचरों के बारे में आमजनों को किया जागरुक
स्वच्छता मिशन के प्रति आमजनों को जागरुक के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निगमायुक्त श्री वर्मा ने आम जनों को समझाया कि मुख्यतः चार प्रकार के कचरे के बारे में जागरुक करें. जिसमें सूखा कचरा में पुष्ठा, अखबार, कपडा, प्लास्टिक एवं कांच के टुकडे आदि. गीला कचरा बची हुई खाद्य सामाग्री, फल, मीट, घास, पेड की पत्तियां एवं सब्जी के छिलके आदि. जैविक अपशिष्ठ कचरे में सेनेटरी नेपकिन्स, डायपर, मास्क, एक्स्पायर्ड दवाईयां, सुई, ग्लब्स एवं टिशु पेपर आदि. घरेलू हानिकारक कचरे में उपयोग किए पेन्ट के डिब्बे, बल्व सीएफएल, टयूबलाइट एवं बैटरी आदि शामिल हैं. इन चारों प्रकार के कचरे के बारे में आमजन को बताना है तथा जब स्वच्छता सर्वेक्षण का दल आए तो भी उन्हें यह जानकारी देना है कि हम सभी चार प्रकार के कचरे के बारे में जागरुक हैं.