Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री का स्वास्थय आग्रह शुरू, कहा – लॉकडाउन समाधान नहीं

मध्य प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 24 घण्टे का स्वास्थ्य आग्रह शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री का यह स्वास्थ्य आग्रह मिंटो हॉल में हो रहा है. मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया.

माल्यार्पण के बाद सीएम ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 6 अप्रैल 1930 को बापू ने नमक कानून तोड़ा था. आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस है. गांधी जी ने सत्याग्रह कर देश को आज़ाद कराया. सीएम ने कहा लोग स्वयं जागरूक हों, परमानेंट लॉकडाउन इस समस्या का समाधान नहीं है. मैं आज स्वास्थ्य आग्रह पर बैठ रहा हूं. गौरतलब है कि सीएम ऑफिस यहीं से संचालित होगा.

सीएम शिवराज के लिए यहां एक बड़े डोम में मंच बनाया गया है. उसके सामने नीचे गद्दे बिछाए गए हैं. सामने एक बड़ा स्क्रीन लगा है जिस पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से धर्मगुरुओं, डॉक्टरों से बातचीत करेंगे. मंच के पीछे बैठक रूम बना है. गर्मी को देखते हुए यहां पर कूलर लाए गए थे लेकिन उन्हें हटाकर पंखे लगा दिए गए है. गेट पर ही सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है.

यह रहेगा कार्यक्रम

1- दोपहर 12 बजे मिंटो हॉल में स्वास्थ्य आग्रह शुरू करेंगे
2- दोपहर 12 बजे ही मिंटो हॉल में सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी
3- दोपहर 12.15 बजे मिंटो हॉल में कैबिनेट की बैठक वर्चुअल होगी
4- कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में होगी आज कैबिनेट बैठक
5- दोपहर 2 बजे इंदौर उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अलग अलग वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे
6- दोपहर 3 बजे भोपाल नर्मदापुरम संभाग के 14 जिलों के अलग अलग वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे
7- दोपहर 4 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे
8- शाम 5 बजे जबलपुर शहडोल संभाग के 11 जिलों के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे
9- शाम 6 बजे ग्वालियर चंबल रीवा संभाग के 12 जिलों के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे
10- शाम 7 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे
11- आज रात्रि विश्राम मिंटो हॉल में ही करेंगे सीएम शिवराज