Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों की वापसी को लेकर नई दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली और वर्तमान परिस्थिति की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान कोअधिकारियों ने बताया कि अब तक मध्यप्रदेश के 29 बच्चे यूक्रेन से भारत लाए जा चुके हैं। 6 बच्चे आज शाम ही वापस लाए गए हैं। बच्चों को लेकर 2 फ्लाइट कल दिल्ली और 1 फ्लाइट मुंबई आएगी।अधिकारियों ने अवगत कराया कि वह सतत रूप से बच्चों के अभिभावकों के संपर्क में हैं।श्री चौहान ने अधिकारियों को बच्चों के अभिभावकों से संवेदनशीलता के साथ वापस लाए गए बच्चों के ठहरने व प्रदेश में उनके गृहनगर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने और भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए।विगत 4 दिन से दिल्ली स्थित रेजिडेंट कार्यालय के अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं। प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यालय निरंतर सीएमओ के संपर्क में है। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।