Gwalior newsMadhya Pradesh

7 फरवरी को ग्वालियर में रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 फरवरी को ग्वालियर आ रहे है।

ग्वालियर में मुख्यमंत्री के प्रवास के चलते प्रशासनिक अधिकारियों में तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे, जहां कार्यकताओं से मुलाकात कर दीनदयाल एक्सप्रेस (स्मार्ट सिटी बसों) तथा एसएएम (अति कुपोषित गंभीर बच्चों) को इंदौर ले जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वहीं 11.30 बजे मोतीमहल की ओर रवाना होंगे। इसके बाद 11.45 बजे कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर स्मार्ट सिटी परिसर में लगे काउण्टरों का निरीक्षण व प्रेस से चर्चा करेंगे और दोपहर 1.50 बजे 1 हजार बिस्तर वाले अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.05 बजे महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों का उद्घाटन व निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से 3.15 बजे तक वाल्मिकी परिवार में भोजन के बाद 3.30 बजे फू लबाग में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण, वितरण, हेल्थ कैंप व शिकायत काउंटर स्थापना, 4.40 बजे सिरोल पहाड़ पर अटल स्मारक स्थल चयन, शाम 5 बजे आरोग्यधाम पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर डेलीगेशनों से मुलाकात करेंगे। जिसकी तैयारियां में जिला प्रशासन एवं निगम अधिकारी जुटे हुए हैं। निगम के अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव , राजेश श्रीवास्तव देर रात तक फील्ड में रहकर कामकाज की रूपरेखा देखते हुए नजर आए।