चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनाया रक्षाबंधन
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। मुख्यमंत्री को मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी अर्चना और एक नर्स ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है।
सोमवार को सहकारिता मंत्री भदौरिया ने परिवार समेत अस्पताल में सीएम से भेंट की और स्वास्थ्य का हालचाल जाना। भदौरिया की पत्नी और उनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। तीनों यहां इलाज करवा रहे हैं।
सीएम चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा। वे कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं।
सीएम ने ट्विटर के जरिए रक्षाबंधन पर बहनों से दूर होने पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा है- ‘स्नेह पर्व रक्षाबंधन की आपको आत्मीय बधाई। बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करें। कोरोनाकाल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आज रक्षाबंधन के पर्व पर पहली बार मैं अपनी बहनों से दूर हूं, लेकिन भावनात्मक रूप से, अपने हृदय से, अपनी बहनों के ही पास हूं। बहनों, मैं सदैव आपके कल्याण और समृद्धि के लिए कार्य करता रहूं, यही आशीर्वाद अपने भाई को दें।’
भाइयों से वचन लें बहनें कि वह मास्क लगाएं
सीएम चौहान ने अपील की- ‘जो बहनें, अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं, वे वचन लें कि मास्क लगाएंगे, 6 फीट की रक्षा दूरी बनाएंगे और कोरोना से बचाव में पूरी सजगता रखेंगे। जो बहनें, भाइयों को प्रत्यक्ष में नहीं मिल पा रही हैं, वे फोन पर यही वचन लें कि कोरोना से बचाव में हर भाई पूरी सावधानी और सतर्कता रखें।’