BhopalMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री बोले : बेटियों से अपराध करने वालों को नहीं छोडूंगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा है कि बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वाले पूरी मानवता के दुश्मन हैं, मैं उन्हें छोडूंगा नहीं। इससे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग बेटियों के साथ अपराध करने वाला जघन्य अपराधी है, उसे ढूंढकर कार्रवाई की जाए। 


मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान यह आदेश दिए। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव ग्रह एसएन मिश्रा भी मौजूद थे।


मुख्यमंत्री के निर्देश के दो घंटे के अंदर आरोपी प्यारे मियां को आवंटित शासकीय आवास और उसको पत्रकार के रूप में दी गई अधिमान्यता तुरंत निरस्त कर दी गई। इसके साथ सरकारी आवास से बेदखल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।


शनिवार को रात की घटना


शनिवार की देर रात रातीबड़ थाना क्षेत्र में पुलिस को गश्त के दौरान चार पांच नाबालिग लड़कियां मिली थीं। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें कुछ लोग यहां एक मकान पर जन्मदिन की पार्टी में लाए गए थे। इस दौरान उनके साथ अश्लील हरकतें की गईं और दुष्कर्म किया गया। कथित तौर पर इन नाबालिग लड़कियों को श