Madhya PradeshNational

ज्ञान देने में सबसे आगे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, एक और विवादित बयान

महिलाओं की जीन्स पर विवादित बयान देकर घिर चुके उत्तराखंड के नए-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगता है विवादित बयानों की फेहरिस्त बढ़ाने में जुटे हैं. बीजेपी नेता ने इतिहास के अद्भुत ज्ञान का परिचय देते हुए बताया है कि भारत 200 वर्षों तक अमेरिका का गुलाम रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने का ऐसा लाभ भी बताया है, जो पहले किसी ने शायद ही सोचा होगा. रावत ने कहा कि सरकार की तरफ से चावल बंटने पर कुछ लोगों को लगता है कि जिनके अधिक बच्चे हैं उन्हें ज्यादा चावल मिल रहा है. ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि जब वक्त था तब उन्होंने ज्यादा बच्चे क्यों नहीं पैदा किए? अब जलन क्यों हो रही है?

उत्तराखंड के विद्वान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह ज्ञान भरी बातें रविवार को रामनगर में अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज का जिक्र करते हुए कहा, ‘लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी. लोग कहने लगे कि दो सदस्यों वाले परिवार को 10 किलो अनाज ही मिला, लेकिन 20 सदस्यों वाले परिवार को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया.’ तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा, ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे की. जब समय था, तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए?’